नया बीना बौद्ध विहार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संविधान दिवस

नया बीना बौद्ध विहार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
संविधान दिवस
खापरखेड़ा/E T News
स्थानीय नया बीना बौद्ध विहार में भारतीय बौद्ध महासभा, आम्रपाली एवं संघमित्रा महिला मंडल, राहुल नवयुवक संघ तथा न्यू परिवर्तन मिशन स्कूल शाखा- नया बीना भानेगांव के तत्वावधान से संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान, वरिष्ठ नागरिक अशोक कांबळे एवं सत्यफुला कांबळे द्वारा पंचशील ध्वज फहराने तथा सलाहकार समिति द्वारा संविधान निर्माता विश्वरत्न, भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण व बुद्ध वंदना लेकर की गयी। भारतीय बौद्ध महासभा नया बीना एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सावजी तागड़े ने राष्ट्र शरीर और संविधान श्वास का नारा लगाते हुए सभी को संवैधानिक मार्ग पर चलने का आव्हान किया। कोषाध्यक्ष रवीन्द्र ढोके ने डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर की भूमिका को स्पष्ट किया। बहुजन मुक्ति मोर्चा के वनदेव लांजेवार ने मत व्यक्त किया कि संविधान के कारण वंचितों और दुर्बल तत्वों की रक्षा हुई है। न्यू परिवर्तन मिशन स्कूल की निदेशक रत्नमाला रागाशे ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सर्वोत्तम संविधान है। इस अवसर पर तुलसा गौरकर, मीना नरेश ढोके, वंदना गणवीर के गीतों और न्यू परिवर्तन मिशन स्कूल की जानवी चिखले, माही पाटिल, निहारिका बागड़े, यशस्वी गजभिए, समिक्षा बागड़े के समूह नृत्य और विभिन्न वेशभूषा में आए विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में रंग जमा दिया। कार्यक्रम का समापन संविधान के उद्देश्यिका के सामूहिक वाचन के साथ हुआ। इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा के सचिव मुकेश बागडे, अनिल लांजेवार, नरेश डोंगरे, ज्ञानेश्वर ढोके, सल्लगार समिती के लक्ष्मण लांजेवार, तुळशीराम बागडे, कृष्णाजी वासनिक, ओमप्रकाश गौरकर, किशोर चव्हाण, अरुण नारनवरे, उत्तम खोब्रागडे आम्रपाली व संघमित्रा महिला मंडल के रेखा लांजेवार, निर्मला चिमणकर, नंदा सोमकुंवर, प्रभा लोखंडे, सत्यभामा वासनिक, मीना रविन्द्र ढोके, सुनंदा लांजेवार, प्रगती बागडे, सारिका तागडे, रोहणी धनवटे, रोशनी गौरकर, लता खोब्रागडे, प्रिया डोंगरे, न्यू परिवर्तन मिशन स्कूलच्या प्राचार्य अर्चना पाटील, नेहा रॉय, वैशाली पाटील, प्रवीणा वाघमारे, अंजली निकोसे, सुष्मा पाटील, सना शेख, आसमा शेख, प्रगती दुनेदार तथा क्षेत्र के बाला-बालिका व नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक कल्पना वासनिक, संचालन मालवी नारनवरे तथा आभार प्रिती गोलाईतने माना।